DIG/SSP देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में अपने अधीनस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना दिवस की शपथ I

जनपद के सभी थाना /चौकी में भी ली गई सद्भावना दिवस की शपथ

DIG/SSP देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना दिवस की शपथ I

 

जनपद के सभी थाना /चौकी में भी ली गई सद्भावना दिवस की शपथ

 

आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर के द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में अपने अधीनस्थ अधिकारी /कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलायी गई I

साथ ही जनपद के सभी थाना चौकी में SSP देहरादून के निर्देशन में सद्भावना दिवस की शपथ दिलायी गई I

शपथ के दौरान समस्त पुलिसकर्मियों को सद्भावना और बिना किसी भेदभाव के देश की एकता के लिए कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना , किसी भी प्रकार के मतभेद को संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली गई

*शपथ *

मैं प्रतिज्ञा करता /करती हूँ कि मैं जाति संप्रदाय ,क्षेत्र ,धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा/ करुँगी

मैं पुनः प्रतिज्ञा करता /करती हूँ की मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊँगा /सुलझाऊँगी