दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग, ससुरालियों ने पीटकर निकाला घर से, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के रुद्रपुर में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला भी सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, 5 लाख रुपये नकद और एक बाइक की मांग को लेकर ससुराल पक्ष ने न सिर्फ उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि मारपीट कर बच्ची समेत घर से भी निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना

खेड़ा वार्ड 19 निवासी शीतल, पुत्री राजू ने कोर्ट में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 29 जून 2020 को वार्ड 6 भूतबंगला निवासी शिवा कुमार, पुत्र भगवान दास से हुई थी। शीतल का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति शिवा कुमार, मौसेरी सास मिथिलेश, जेठ अंकित उर्फ राजा, देवर गोलू व विशाल और ननद अंजली उसे कम दहेज लाने के ताने देने लगे। धीरे-धीरे ससुराल पक्ष ने 5 लाख रुपये नकद और एक बाइक लाने का दबाव भी बनाना शुरू किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व शारीरिक उत्पीड़न भी होने लगा।

3 वर्ष पहले निकाला गया घर से

पीड़िता ने बताया कि 3 वर्ष  पहले, उसके पति ने मारपीट कर उसे बच्ची समेत घर से भी निकाल दिया, जिसके बाद से वह अपने मायके में  ही रह रही है। इस दौरान कई बार पंचायतों के माध्यम से समझौते की कोशिशें भी हुईं, लेकिन ससुराल वाले अपनी दहेज की मांग पर ही अड़े रहे।

मायके आकर भी की मारपीट

शीतल का आरोप है कि 3 मार्च 2025 की रात, उसका पति शिवा व मौसेरी सास मिथिलेश उसके मायके पहुंचे और दोबारा दहेज की मांग भी की। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे पीटकर घायल भी कर दिया, जिसके बाद उसका इलाज जिला अस्पताल में भी कराया गया। उसने पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

अब कोर्ट के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने पीड़िता के पति सहित 6 ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कर ली है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।