देहरादून में हाई अलर्ट: दिल्ली कार विस्फोट के बाद दून पुलिस ने शुरू किया सघन चेकिंग अभियान

दिल्ली में कार में हुए विस्फोट की घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर देहरादून पुलिस अब हाई अलर्ट पर है। पुलिस महानिदेशक के आदेशों के तहत पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने स्वयं रेलवे स्टेशन पहुंचकर डॉग स्क्वाड व बीडीएस टीम द्वारा की जा रही चेकिंग का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

एसएसपी देहरादून नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ स्वयं मौजूद रहकर प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की सघन जांच सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में जनपद की सीमाओं, आंतरिक मार्गों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन, मॉल व अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

एसएसपी के निर्देशों पर अन्य राजपत्रित अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का जायजा भी ले रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की है।