देहरादून: पटाखा कारोबारियों पर जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 28 लाख रुपये का टैक्स वसूला, 35 लाख का माल जब्त

देहरादून: राज्य कर विभाग की टीम ने पटाखा कारोबार में बड़े जीएसटी घोटाले का खुलासा भी किया है। विभाग ने शहर के 5 पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारकर करीब 63 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी, जबकि मौके पर 28 लाख रुपये का टैक्स भी वसूला गया। इसके साथ ही टीम ने 35 लाख रुपये का माल भी जब्त किया है।

यह कार्रवाई राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर ही की गई। उनके आदेश पर अपर आयुक्त पी.एस. डुंगरियाल व संयुक्त आयुक्त अजय सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। बुधवार को टीम ने देहरादून में विभिन्न स्थानों पर पटाखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर एक साथ ही छापेमारी की।

जांच के दौरान सामने आया कि कई व्यापारियों ने दस्तावेजों में कम स्टॉक दिखाकर वास्तविक बिक्री भी छिपाई, जबकि गोदामों में काफी अधिक मात्रा में पटाखों का स्टॉक भी पाया गया। दस्तावेजों की विस्तृत जांच में विभाग ने जीएसटी चोरी का मामला भी दर्ज किया।

कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने मौके पर ही 28 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया, जबकि शेष राशि की वसूली व आगे की जांच भी जारी है। विभाग ने सभी से विक्रय व खरीद संबंधी दस्तावेज मांगे हैं ताकि वास्तविक टैक्स देनदारी का आकलन भी किया जा सके।