देहरादून: सूर्यधार रोड पर दो गाड़ियों की टक्कर के बाद बवाल, नौ लोग गिरफ्तार, वाहन सीज

देहरादून: राजधानी देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्यधार रोड, भोगपुर में दो वाहनों की आमने-सामने से टक्कर के बाद मामला हिंसक हो गया। दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि एक पक्ष ने दूसरे पर पत्थरों से हमला ही कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष के चालक ने जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति पर वाहन चढ़ाने की कोशिश भी की।

घटना की सूचना मिलते ही रानीपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में भी लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों — एक स्कॉर्पियो और एक वरना कार — को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज भी कर दिया। साथ ही दोनों पक्षों से कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।

क्या था मामला?

पुलिस के मुताबिक, 29 मई को थाना रानीपोखरी को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि सूर्यधार रोड भोगपुर में 2 गाड़ियों की टक्कर के बाद मारपीट भी हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि स्कॉर्पियो व वरना कार की आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो जल्द ही हिंसक झड़प में भी बदल गई।

इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर पत्थरों से हमला भी कर दिया। जवाबी प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष के चालक ने एक व्यक्ति पर जानबूझकर वाहन चढ़ाने का प्रयास भी किया।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने इस घटना में शामिल निम्नलिखित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है:

  1. शिवम, पुत्र परमानंद शर्मा, निवासी सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून
  2. ऋषि चौधरी, पुत्र जितेंद्र चौधरी
  3. जस्सी सिंह, पुत्र तरसेम सिंह, निवासी चांदमारी, थाना डोईवाला
  4. आदर्श कुमार, पुत्र अनिल कुमार, निवासी चांदमारी, थाना डोईवाला
  5. सूर्यांश, पुत्र जितेंद्र सिंह, निवासी कुड़का वाला, थाना डोईवाला
  6. आदित्य पेटवाल, पुत्र इंद्रमणि पेटवाल, निवासी आशुतोष नगर, ऋषिकेश
  7. अंगद गौड़, पुत्र सेशनाथ गौड़, निवासी तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी
  8. सोनू, पुत्र तेजेंद्र सिंह, निवासी 14 बीघा, ऋषिकेश
  9. ऋषि वर्मा, पुत्र अशोक वर्मा, निवासी तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा बवाल टला

रानीपोखरी पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया व हालात को काबू में लिया, जिससे क्षेत्र में कोई बड़ी अप्रिय घटना होने से भी टल गई। मामले में आगे की जांच भी जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।