उत्तराखंड में साइबर सुरक्षा को मिलेगा नया कवच, बनेगी ‘साइबर इमरजेंसी रिस्पांस टीम’

देहरादून: प्रदेश में अक्टूबर में हुए बड़े साइबर हमले के बाद सरकार अब साइबर सुरक्षा को और भी अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम भी उठाने जा रही है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड में राज्य स्तरीय साइबर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-UK) के गठन की प्रक्रिया में भी जुट गया है। इस टीम में अनुभवी साइबर विशेषज्ञों को शामिल भी किया जाएगा, जो किसी भी साइबर हमले की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए तैनात भी रहेंगे।

पिछला हमला बना सबक

पिछले साल अक्टूबर माह में हुए साइबर अटैक ने प्रदेश की ऑनलाइन सेवाओं को झटका भी दिया था। कई विभागों की फाइलिंग प्रणाली ठप हो गई थी और कर्मचारियों का वेतन तक भी रुक गया था। इस हमले से उबरने में सरकार को केंद्र की मदद से कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी थी। विशेषज्ञों की मदद से डाटा रिकवर भी किया गया।

अब होगा डाटा और ज्यादा सुरक्षित

इसके बाद राज्य सरकार ने डाटा सुरक्षा के लिए सचिवालय में नियर डाटा सेंटर व बैंगलुरू में फार डाटा सेंटर की स्थापना भी की। अब आगे की तैयारी में CERT-UK टीम बनाई जा रही है जो साइबर हमलों की पहचान, प्रतिक्रिया व निवारण की जिम्मेदारी भी निभाएगी।

क्या करेगी यह टीम?

  • साइबर हमलों पर तत्काल प्रतिक्रिया
  • नुकसान का आंकलन व सुधार
  • विभागों को साइबर सुरक्षा जागरूकता और प्रशिक्षण
  • नीतियों व सुरक्षा मानकों पर सुझाव

सूचना प्रौद्योगिकी सचिव नितेश कुमार झा ने कहा,

“प्रदेश को साइबर हमलों से सुरक्षित रखने के लिए CERT-UK का गठन भी किया जा रहा है। इसका मसौदा तैयार भी किया जा रहा है और जल्द ही इसे लागू भी किया जाएगा।”

उत्तराखंड अब साइबर सुरक्षा के मोर्चे पर पहले से ज्यादा सतर्क व सशक्त नजर आएगा।