रामनगर वन प्रभाग में बाघों की गणना शुरू, मार्च अंत तक जारी होंगे आंकड़े

न्यूज़ रिपोर्टर नेटवर्क, देहरादून, 31 जनवरी 2025: कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग में बाघों की गणना का कार्य फेस-4 विधि से शुरू भी कर दिया गया है। अब तक 3 रेंजों—कोटा, देचौरी और कोसी—में गणना का कार्य भी पूरा हो चुका है। 1 फरवरी से कालाढूंगी व फतेहपुर रेंज में भी गणना के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं, और मार्च माह के अंत तक पूरी गणना प्रक्रिया को समाप्त कर लिया जाएगा। इसके बाद बाघों की संख्या के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे।

रामनगर वन प्रभाग का क्षेत्रफल लगभग 50,000 हेक्टेयर है। साल 2022 में एनटीसीए द्वारा की गई गणना में यहां 67 बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई थी। डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि पिछले माह फेस-4 विधि से गणना कार्य शुरू किया गया था, और अब तक रिजर्व पार्कों की तरह ही यह प्रक्रिया भी जारी है।

उन्होंने बताया कि रामनगर वन प्रभाग की 3 रेंजों में बाघों की गणना के लिए 250 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे, जिनकी मदद से बाघों की 2 लाख से अधिक तस्वीरें खींची गई हैं। अब, फतेहपुर व कालाढूंगी रेंज में 150 और कैमरा ट्रैप लगाने का काम शुरू हो गया है।

बाघों की संख्या में वृद्धि की संभावना जताते हुए डीएफओ ने कहा कि अब तक की गणना में कुछ नए बाघ देखे गए हैं। साल 2022 में 67 बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई थी, और इस वर्ष की गणना से बाघों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।