काशीपुर में नए बीजेपी जिला कार्यालय के शुभारंभ पर सीएम का बड़ा बयान — “लैंड जिहादियों पर की सबसे बड़ी कार्रवाई, 9000 एकड़ जमीन मुक्त कराई”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का हवन-पूजन कर लोकार्पण भी किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य में की गई सख्त कार्रवाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लैंड जिहाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही भी की है।

“9000 एकड़ जमीन कब्जे से मुक्त, 250 अवैध मदरसों पर ताला”

सीएम धामी ने कहा, “हमारी सरकार ने 9000 एकड़ जमीन लैंड जिहादियों से मुक्त भी कराई है। 250 अवैध मदरसों को सील किया गया है और 500 से अधिक अवैध संरचनाओं को ध्वस्त भी किया गया है। अब देवभूमि में कोई भी रंग-बिरंगी चादर डालकर जमीन पर कब्जा ही नहीं कर सकेगा।”

उन्होंने यह भी साफ कहा कि उत्तराखंड में नकल, लव व लैंड जिहाद जैसे मामलों में अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय भी इसी दिशा में लिया गया है। “1 जुलाई 2026 के बाद वे मदरसे मान्यता नहीं पाएंगे जो उत्तराखंड शिक्षा आयोग के सिलेबस का पालन ही नहीं करेंगे।”

“भाजपा में नेतृत्व वंशानुसार नहीं, कर्मानुसार मिलता है”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों को लगता है कि नेतृत्व उनके परिवार की बपौती है, जबकि भाजपा में नेतृत्व जन्म से नहीं बल्कि कर्म से ही तय होता है।

नकल माफियाओं को कड़ी चेतावनी

हाल ही में हुए नकल प्रकरण का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा, “अब उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून भी लागू है। किसी भी युवा की मेहनत पर नकल माफिया अब डाका भी नहीं डाल पाएंगे। इसी सख्ती का परिणाम है कि 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां भी मिली हैं।”

उन्होंने दावा किया कि राज्य ने बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन भी किया है।

भाजपा का नया कार्यालय होगा संगठनात्मक गतिविधियों का हब

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नया कार्यालय आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति का मुख्य केंद्र भी बनेगा। जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने बताया कि यहां से बैठकें, प्रशिक्षण व सामाजिक कार्यक्रम संचालित भी किए जाएंगे।

इस मौके पर आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रूहेला, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।