CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार हर मोर्चे पर कर रही कार्य, DGP ने भी ली बैठक
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के लिए हमारी सरकार हर मोर्चे पर कार्य कर रही है। सेना की सहायता लेने के साथ ही अधिकारियों को भी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के भी निर्देश दिए हैं। जो भी अराजक तत्व जंगलों में आग लगाकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है।
वहीं डीजीपी अभिनव कुमार ने वनाग्नि की घटनाओं में कार्रवाई के लिए रिस्पांस टाइम को कम से कम करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने दमकल वाहनों को ऐसी जगहों पर तैनात करने को भी कहा जहां से आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जल्द से जल्द पहुंचा भी जा सके। उन्होंने ऐसी वन रेंज को चिह्नित करने के निर्देश दिए जहां पर बार-बार वनाग्नि की घटनाएं भी हो रही हैं। डीजीपी बीते सोमवार को अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा की तैयारियों व वनाग्नि पर कार्रवाई के संबंध में बैठक कर रहे थे।
डीजीपी ने चारों धाम और हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को समय से सुदृढ़ करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक होने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी जाएगी। यात्रा ड्यूटी में लगे होमगार्ड, पुलिस व पीआरडी जवानों के रहने और खाने की व्यवस्था के लिए वेलफेयर अफसर नियुक्त करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी आयोजन में सोशल मीडिया की अहम भूमिका भी रहती है। ऐसे में जरूरी है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट को वायरल ही न होने दें। लगातार सोशल मीडिया की निगरानी भी की जाए।
उन्होंने यात्रा मार्ग पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यवहार को भी ठीक करने के निर्देश भी दिए। उनके अनुशासन व मनोबल में कमी न आए इसके लिए उन्होंने जनपद प्रभारी की जिम्मेदारी भी तय की। उन्होंने वनाग्नि की घटनाओं पर अब तक की स्थिति के बारे में जानकारी भी ली। कहा कि वनाग्नि की सूचना पर तत्काल घटना पर पहुंचा भी जाए।