देहरादून मार्ग पर बस दुर्घटना, एसडीआरएफ ने फंसी लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला

देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बागेश्वर से देहरादून जा रही स्कूली बच्चों की एक बस बीते मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे सात मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार एक लड़की का पैर बस में ही फंसा गया। जिससे वह बस के अंदर ही फंस गई थी। दुर्घटना की सूचना एसपी देहात जया बलूनी ने एसडीआरएफ को दी।

वही एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि एसडीआरएफ टीम तत्काल ही मौके पर पहुंची और जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया। बस मे फंसी  नैंसी ताकोली उम्र 16 वर्ष को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर भी निकाला।

बस में 45 छात्राएं सवार थी जो की सभी सुरक्षित है। यह स्कूली बच्चों का ग्रुप स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए बागेश्वर से महाराणा प्रताप, स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून को आ रहा था। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से बस संबंधित खिलाड़ियों को लेने भी पहुंच गई है।