
बॉबी पंवार ने छोड़ा उत्तराखंड बेरोजगार संघ का अध्यक्ष पद, राम कंडवाल बने कार्यकारी अध्यक्ष
उत्तराखंड बेरोजगार संघ में बड़ा बदलाव, बॉबी पंवार ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
उत्तराखंड बेरोजगार संघ में नेतृत्व परिवर्तन की एक बड़ी खबर सामने आई है। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सोमवार को अपने पद से ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा संघ की कोर कमेटी को सौंपते हुए सक्रिय राजनीति में कदम रखने के संकेत भी दिए हैं।
बॉबी पंवार के इस्तीफे के बाद, कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष भीनियुक्त किया गया। अब राम कंडवाल संगठन की जिम्मेदारी संभालेंगे, जब तक कि नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो जाता।
प्रेस वार्ता में बॉबी पंवार ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा, “बीते 7-8 सालों में युवाओं के अधिकारों की लड़ाई भी लड़ी, हजारों युवाओं को रोजगार दिलाने और नकल माफिया को जेल भेजने जैसे बड़े कदम भी उठाए। परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ी व युवाओं का विश्वास संगठन के साथ बना रहा।”
उन्होंने कहा कि अब जब प्रदेश की जनता उन्हें एक राजनीतिक चेहरे के रूप में देखने भी लगी है, ऐसे में संगठन के पद पर बने रहना उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी को भंग भी कर दिया गया है और जल्द ही नई टीम की रणनीति तय कर पदाधिकारियों की घोषणा भी की जाएगी।
इस मौके पर संगठन से जुड़े सुरेश सिंह, नितिन दत्त, सजेंद्र कठैत, संजय सिंह, जसपाल चौहान और नवीन चौहान समेत कई प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे।