धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाने उतरी बीजेपी, 2027 चुनाव से पहले तेज हुई तैयारी

2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने उत्तराखंड में अपनी चुनावी तैयारी भी तेज कर दी है। देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी विधायक व प्रवक्ता विनोद चमोली ने धामी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
चमोली ने कहा कि “डबल इंजन सरकार ने तेज रफ्तार से विकास कार्य किए हैं और पीएम मोदी का विकसित भारत का सपना उत्तराखंड में साकार भी हो रहा है।”

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की 2 लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं राज्य में प्रगति भी पर हैं, जिनमें केदारनाथ-बदरीनाथ मास्टर प्लान, चारधाम रोपवे, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, सौंग व जमरानी बांध जैसी परियोजनाएं भी प्रमुख हैं।

चमोली ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खनन सुधार, आवास योजना व आयुष्मान उत्तराखंड जैसी योजनाओं को सरकार की बड़ी उपलब्धि भी बताया।
उन्होंने दावा किया कि नकल विरोधी कड़े कानून के तहत 200 से अधिक आरोपी जेल भी भेजे जा चुके हैं और 26 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी भी मिली है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू किया, साथ ही धर्मांतरण व दंगारोधी कानूनों से राज्य में सख्त प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित भी हुई है।

पार्टी मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि बीजेपी सभी जनपदों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड जनता तक भी पहुंचा रही है।