भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को हार का परिणाम बताया, कहा- अब वोटर लिस्ट पर मढ़ रही है दोष
भा.ज.पा. ने कांग्रेस के वोटर लिस्ट और चुनावी अव्यवस्थाओं के आरोपों को हार का रुदन बताया
देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कि चुनाव में वोटर लिस्ट और चुनावी अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रियाएं हार की आशंका का परिणाम हैं। पहले ईवीएम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस अब वोटर लिस्ट को दोषी ठहरा रही है।
मीडिया के सवालों के जवाब में चौहान ने कहा कि अगर कहीं मतदाता सूची में नाम कटने या गड़बड़ी की शिकायत आई तो उसपर सभी दलों के मतदाता प्रभावित हुए, लेकिन कांग्रेस अब कुछ चुनिंदा मामलों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले ईवीएम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस अब मतपत्रों में भी खोट ढूंढ रही है। कांग्रेस अब जब जवाब नहीं दे पा रही है तो वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाकर बचने की कोशिश कर रही है।
चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए हर संभव उपाय अपनाए, लेकिन जागरूक जनता ने कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कांग्रेस ने निकाय चुनाव में तुष्टिकरण की सीमा भी पार कर दी थी। जब मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया तो कांग्रेस ने मतदान स्थलों पर अराजकता फैलाने की कोशिश की। अब कांग्रेस हार के बाद वोटर लिस्ट पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस की नाटकबाजी का पर्दाफाश पहले ही हो चुका है जब पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने वोट के लिए शहर भर में तलाश की थी, जबकि उनका वोट उनके घर के पास वाले बूथ पर था। यही स्थिति पूरे प्रदेश में है और कांग्रेस अब हार के बहाने तलाश रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को जनमत की असल स्थिति सामने आ जाएगी, और जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है, जिससे कांग्रेस की चिंताएं बढ़ी हैं।