भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जुटे नई टीम के गठन में, वरिष्ठ नेताओं से ले रहे सलाह, अगस्त में हो सकती है घोषणा
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, दोबारा कमान संभालने के बाद अब नई संगठनात्मक टीम के गठन की तैयारी में भी जुट गए हैं। हालांकि टीम की औपचारिक घोषणा से पहले वे पार्टी के दिग्गज नेताओं से रायशुमारी भी कर रहे हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्रियों, सांसदों व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकातें भी शामिल हैं। अनुमान है कि अगस्त महीने में पंचायत चुनावों के बाद भट्ट नई टीम की घोषणा भी कर सकते हैं।
2027 में जीत की हैट्रिक की तैयारी
भाजपा की नजर अब 2027 के विधानसभा चुनावों पर ही है, जहां वह जीत की हैट्रिक भी दर्ज करना चाहती है। इसके लिए महेंद्र भट्ट एक मजबूत, सक्रिय व संतुलित टीम बनाने पर भी जोर दे रहे हैं।
भट्ट अब तक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी व राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष समेत कई नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं।
सुस्त पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज
सूत्रों के अनुसार, संगठन में वे पदाधिकारी जो सक्रिय भूमिका निभाने में असफल भी रहे हैं, उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है। साथ ही, जिनके पास सरकार व संगठन दोनों की जिम्मेदारियां हैं, उन्हें भी किसी एक भूमिका तक ही सीमित किया जा सकता है।
नए चेहरों को मौका, कार्यकुशलों को प्रमोशन
संगठन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रमोशन देने की योजना भी है। वहीं नई ऊर्जा व जमीनी पकड़ वाले चेहरों को संगठन में शामिल भी किया जाएगा। भट्ट का फोकस इस बार संगठन में क्षेत्रीय व जातीय संतुलन बनाए रखने पर भी रहेगा, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी को अधिकतम लाभ भी मिल सके।