
15 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 15 अप्रैल को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांचवें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर नवदीक्षित डॉक्टरों को डिग्री प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण होगा, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री खुद एम्स के इस अहम समारोह का हिस्सा बनेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने नड्डा के आगमन पर राज्यवासियों की ओर से स्वागत और अभिनंदन भी किया है। साथ ही भट्ट ने उन्हें उद्योग से संबंधित संसदीय समिति के अध्ययन दौरे में शामिल होने की अनुमति देने के लिए भी धन्यवाद दिया।
इस अध्ययन दौरे के दौरान जेपी नड्डा असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करेंगे, जहां वे औद्योगिक गतिविधियों और संबंधित नीतियों का जायजा लेंगे।