उत्तराखंड में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत: प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पोस्टर लॉन्च कर कार्यकर्ताओं से मांगा सात दिन का समय

भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत 3 सितंबर से उत्तराखंड में हो चुकी है । जिसके चलते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदस्यता अभियान में और तेजी लाने के लिए पोस्टर लॉन्च किया है।

इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता से सात दिन का समय अभियान को लेकर मांगा गया है I

कार्यकर्ताओं को इन सात दिनों में हर घर जाकर पार्टी का पोस्टर देने के साथ ही स्टिकर लगाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि अगर किसी घर के अंदर ऐसे मतदाता है जिनपर मोबाइल नही है उनके लिए ऑफलाइन मेम्बरशिप भी अब शुरू की गई है।