मंगलौर और ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 47 उपभोक्ताओं की कटी बिजली

मंगलौर। मंगलौर और उसके आसपास के देहात क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने बुधवार को छापेमारी करते हुए 47 उपभोक्ताओं के घरों से मीटर व केबल जब्त कर बिजली आपूर्ति काट दी। ये उपभोक्ता कटिया डालकर एसी, ट्यूबवेल व अन्य भारी उपकरण चला रहे थे।

दोपहर में एसी की ठंडी हवा में सो रहे थे लोग

छापेमारी के दौरान कई लोग चोरी की बिजली से एसी चलाकर आराम भी फरमा रहे थे, जबकि कुछ लोग ट्यूबवेल से खेत सींच रहे थे। विजिलेंस टीम ने जब इन घरों पर धावा बोला तो हड़कंप ही मच गया।

मोहल्ला सैनीपुरा में सबसे ज्यादा मामले

कार्रवाई की शुरुआत मोहल्ला सैनीपुरा से हुई, जहां 29 उपभोक्ता सीधे एलटी लाइन पर कटिया डालकर एसी व अन्य उपकरण चला रहे थे। इसके बाद मोहल्ला खालसा में 3 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।

ग्रामीण इलाकों में भी नहीं बख्शा

टीम ने आगे ग्राम जौरासी व खटका में भी छापेमारी की, जहां 15 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। विजिलेंस ने इन सभी उपभोक्ताओं के मीटर और केबल जब्त कर बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी।

छापेमारी में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई का नेतृत्व विजिलेंस एसडीओ धनंजय सिंह, एसडीओ मंगलौर अनुभव सैनी, पुलिस निरीक्षक मारूत शाह व पैरा मिलिट्री फोर्स की दो सेक्शन ने किया। साथ में ऊर्जा निगम व स्थानीय पुलिस टीम भी मौजूद रही।

बिजली चोरों पर चलेगा बड़ा अभियान

अधिशासी अभियंता अरुण कांत ने बताया कि ऊर्जा निगम अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान भी चलाने जा रहा है। पकड़े गए उपभोक्ताओं पर जुर्माने व कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

“बिजली चोरी करना कानूनन अपराध है और इससे अन्य उपभोक्ताओं पर भी बोझ पड़ता है। अब किसी को बख्शा ही नहीं जाएगा।”
— अरुण कांत, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम