जखोल गांव में भालू का आतंक, कई घरों के दरवाजे तोड़े, ग्रामीणों में दहशत
उत्तरकाशी: जिले में भालू का आतंक लगातार बढ़ता भी जा रहा है। मोरी ब्लॉक के जखोल गांव के जाबिल्च तोक में देर रात भालू ने बस्ती में घुसकर कई घरों व छानियों के दरवाजे तोड़ दिए। अचानक हुए हमले से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग पूरी रात डर के साये में जागते भी रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि यह भालू कई दिनों से गांव के आसपास मंडरा रहा है और पहले मवेशियों व जंगल में काम कर रहे लोगों को नुकसान भी पहुंचा चुका है। अब उसका व्यवहार आक्रामक हो गया है और वह सीधे आबादी पर हमला भी कर रहा है।
घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग भी की। पार्क उप निदेशक निधि सेमवाल के अनुसार, रेंज अधिकारी और वन कर्मियों की टीम मौके पर भी भेजी गई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और रिपोर्ट के बाद मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण भालुओं का व्यवहार भी बदल रहा है। कम बर्फबारी और ठंड न पड़ने से भोजन की कमी हो गई है, जिसके चलते वे बस्तियों की ओर आ रहे हैं। जिले में अब तक भालू के हमलों में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं।