प्रदेश में नई शराब दुकानों के खुलने पर रोक, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में शराब की नई दुकानों के खुलने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को स्पष्ट आदेश दिए कि जब तक इस विषय पर पुनर्विचार नहीं हो जाता, तब तक किसी भी नई मदिरा दुकान को अनुमति भी न दी जाए।

मुख्यमंत्री को हाल ही में शराब की नई दुकानों को लेकर कई शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने को भी कहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति के अंतर्गत पहले ही धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। सीएम स्वयं भी इस बात पर जोर दे चुके हैं कि किसी भी शिक्षण संस्था या धार्मिक स्थल के निकट मदिरा की दुकानें नहीं खोली जाएं।

सूत्रों के अनुसार, विभिन्न जिलों में शराब की नई दुकानों के प्रस्तावित खुलने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारियों के समक्ष आपत्तियां दर्ज कराई हैं। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस प्रक्रिया पर पुनर्विचार करें और आवंटन संबंधी कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से स्थगित भी करें।