एसबीएस विश्वविद्यालय में रैगिंग विरोधी सप्ताह की शुरुआत, छात्रों ने ली शपथ

देहरादून। सरदार भगवान सिंह (एसबीएस) विश्वविद्यालय ने रैगिंग मुक्त व सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण की प्रतिबद्धता के तहत आज बुधवार को रैगिंग विरोधी सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया व सप्ताहभर चलने वाले जागरूकता अभियान की शुरुआत भी हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा, उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक डॉ. ए. एस. उनियाल भी उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. (डॉ.) जे. कुमार ने कहा कि

रैगिंग कोई परंपरा नहीं, बल्कि एक गंभीर अपराध भी है, जो छात्रों के सपनों को तोड़ सकता है और उनका जीवन बर्बाद भी कर सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय में रैगिंग के किसी भी मामले पर तुरंत व सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सप्ताहभर चलेंगी विशेष गतिविधियां

एंटी-रैगिंग सेल के संयोजक डॉ. अरुण महतो ने बताया कि

अभियान के तहत व्याख्यान, कार्यशालाएं, नाटक व पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जिनका उद्देश्य छात्रों को रैगिंग के मनोवैज्ञानिक व कानूनी परिणामों के प्रति जागरूक करना है।

मुख्य अतिथि ने की पहल की सराहना

डॉ. उनियाल ने इस प्रयास को राज्य की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप बताया और छात्रों से सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान भी किया। उन्होंने किसी भी रैगिंग घटना को, चाहे वह छोटी हो या बड़ी, तुरंत एंटी-रैगिंग कमेटी को रिपोर्ट करने की अपील भी की।

 

कार्यक्रम का समापन रैगिंग विरोधी शपथ व धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य व एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।