रामनगर–कासगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत, मानसिक रूप से अस्वस्थ थी महिला

गूलरभोज: रामनगर–कासगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बीते शुक्रवार शाम एक 58 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन संख्या 55310 (डाउन) शाम करीब 6:15 बजे वेस्ट आउटर माइल स्टोन नंबर 22/19 पार कर गूलरभोज स्टेशन की ओर को बढ़ रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक पर महिला को देख लोको पायलट ने बार-बार प्रेशर हॉर्न बजाकर दुर्घटना टालने की कोशिश भी की, लेकिन ट्रेन की गति मध्यम-तेज होने के कारण हादसा टल ही नहीं सका और कुछ ही पलों में ट्रेन महिला के ऊपर से भी गुजर गई। हादसे का अंदेशा होते ही लोको पायलट ने ट्रेन को थोड़ी दूरी पर ही रोक दिया।

घटना की सूचना स्टेशन मास्टर जेपी मीणा के माध्यम से पुलिस को दी गई, जिसके बाद चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर भी पहुंचे। स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और ट्रैक पर महिला का क्षत-विक्षत शव देखकर अफरातफरी का माहौल भी बन गया।

पुलिस ने मृतका की पहचान सुंदरी देवी (58) पत्नी बलबीर सिंह, निवासी कोपा सिंगल के रूप में भी की। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में भेज दिया गया। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतका लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उनका इलाज भी चल रहा था।

 

पुलिस ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए रेल पटरियों के आसपास सावधानी रखने की अपील भी की है।