अजित पवार की देहरादून से जुड़ी यादें, 2006 के एनसीपी अधिवेशन का किस्सा आया सामने

देहरादून: बारामती में हुए विमान हादसे में दिवंगत महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की कुछ यादें उत्तराखंड से जुड़ी रही हैं। साल 2006 में वे एनसीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने देहरादून में ही आए थे। उस दौरान राजपुर रोड स्थित एक होटल में कमरे को लेकर हुई असुविधा के कारण उन्हें करीब एक घंटे तक रिसेप्शन में इंतजार भी करना पड़ा था।

कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सोशल मीडिया के माध्यम से अजित पवार से जुड़ी इन स्मृतियों को साझा भी किया है। उन्होंने लिखा कि विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन बेहद ही दुखद है। उन्होंने बताया कि साल 2006 में देहरादून में आयोजित एनसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अजित पवार उत्तराखंड में आए थे। उस समय सूर्यकांत धस्माना एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष थे।

धस्माना के अनुसार, अधिवेशन के लिए अजित पवार के ठहरने की व्यवस्था होटल मधुबन में ही की गई थी, लेकिन कमरे के आवंटन को लेकर भ्रम की स्थिति भी बन गई, जिससे उन्हें लगभग 1 घंटे तक रिसेप्शन में बैठना पड़ा। जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और ‘दादा’ कहकर उनसे क्षमा भी मांगी।

इस पर अजित पवार ने मुस्कुराते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजनों में ऐसी छोटी-मोटी बातें तो हो ही जाया करती हैं। उनकी इस सहज और सरल प्रतिक्रिया से माहौल सामान्य हो गया और इसके बाद वे अपने कमरे में ही चले गए। यह घटना आज भी उनके विनम्र व सरल स्वभाव की याद दिलाती भी है।