
पीओके को भारत में मिलाने की पैरवी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले – सरकार बुलाए संसद का विशेष सत्र
पीओके पर पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक बार फिर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। हरिद्वार दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए रावत ने कहा कि अब समय आ गया है जब पीओके को भारत में शामिल करने के प्रयास तेज भी किए जाएं।
उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान आपसी सहमति से बातचीत के जरिये पीओके पर हल निकालने को भी तैयार हो, तो यह बेहतर होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो भारत को अपने स्तर पर पीओके को देश में शामिल करने की दिशा में ठोस कदम भी उठाने चाहिए।
रावत ने कहा, “हमारी सेना की ताकत से पूरी दुनिया परिचित भी है। ऑपरेशन सिंधु सुरक्षित (सिंदूर) में सेना की क्षमता सबके सामने भी आ चुकी है। पाकिस्तान किसी भी स्तर पर भारत की सैन्य शक्ति के सामने खड़ा ही नहीं हो सकता।”
पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि पीओके जैसे गंभीर मसले पर देश की भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए सरकार को संसद का विशेष सत्र भी बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए, और कांग्रेस इस मामले में सरकार के साथ ही है।”