ऋषिकेश में युवक की गोली मारकर हत्या, सिर और सीने में मारी गईं चार गोलियां, सीसीटीवी में आरोपी स्कूटी से भागते नजर आए
ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र की डेक्कन वैली सोसायटी में बीते बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक फ्लैट के बाहर नोएडा निवासी युवक की बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नोएडा सेक्टर-61 निवासी नितिन देव (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से ऋषिकेश में ही रहकर रेस्टोरेंट चला रहे थे।
हत्या की वारदात रात करीब पौने 11 बजे की
सीओ नरेंद्रनगर डीएस भंडारी के अनुसार, रात करीब 10:45 बजे गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक फ्लैट के बाहर नितिन देव का शव पड़ा है। उन्हें सिर व सीने में बेहद करीब से 4 गोलियां मारी गई थीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल से गोलियों के खोखे और हथौड़ा बरामद
मौके पर जांच के दौरान पुलिस को 3-4 खोखे और एक जिंदा कारतूस भी मिला है। साथ ही एक हथौड़ा भी बरामद किया गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया। फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो लोग स्कूटी पर सवार होकर भागते भी नजर आए हैं। उनके हाथों में कुछ सामान भी देखा गया है।
2015 से ऋषिकेश में रह रहे थे नितिन
बताया गया है कि नितिन वर्ष 2015 से ऋषिकेश में रह रहे थे और एक स्थानीय रेस्टोरेंट का संचालन भी कर रहे थे। डेक्कन वैली सोसायटी में उनके 4 फ्लैट हैं, जिनमें से कुछ किराये पर दिए हुए थे, जबकि एक में वे स्वयं अकेले ही रहते थे। हत्या उसी फ्लैट के बाहर हुई।
हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच भी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस इस हत्याकांड को किसी पुरानी रंजिश, लेन-देन के विवाद या निजी दुश्मनी से जोड़कर भी देख रही है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट वजह ही सामने नहीं आई है।