अगस्त्यमुनि में बड़ा हादसा टला, मोबाइल पर बात करते हुए युवक 50 मीटर गहरी खाई में गिरा
अगस्त्यमुनि: तिमली बैंड के आगे बुधवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते ही टल गया, जब मोबाइल पर बात करते हुए एक युवक लगभग 50 मीटर गहरी खाई में ही जा गिरा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व जल पुलिस की टीमों ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शी चंद्र प्रकाश नेगी ने युवक को गिरते देख तुरंत पुलिस को सूचना दी और बताया कि एक व्यक्ति मंदाकिनी नदी की ओर खाई में गिर गया है। सूचना के बाद राहत व बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू कर बाहर को निकाला गया।
रेस्क्यू के बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि ले जाया गया, जहां उसका इलाज भी चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत स्थिर है और वह सुरक्षित भी है।
युवक की पहचान 28 वर्षीय अरविंद राणा के रूप में हुई है, जो बसुकेदार तहसील के मठिया गांव का ही निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मोबाइल पर बात कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह खाई में ही गिर पड़ा। डॉक्टरों ने जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने की संभावना भी जताई है।