
चुनावी जंग में कहासुनी की वार: एक वोट को लेकर दो पार्षद प्रत्याशी भिड़े, पुलिस ने लाठियों से किया शांत
गांधीनगर में पोलिंग बूथ पर दो प्रत्याशी एक वोट को लेकर भिड़ गए, जिसके बाद जमकर कहासुनी हुई। पुलिस ने पहुंचकर हल्का बल प्रयोग किया और दोनों को शांत कराया। मामला उस समय का था जब एक व्यक्ति, जो दो साल पहले बाजार क्षेत्र में मकान बना चुका था, अपना वोट गांधीनगर वार्ड से डलवाने पहुंचा। एक निर्दलीय प्रत्याशी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह व्यक्ति गांधीनगर में नहीं, बल्कि बाजार में रहता है। विरोध के बीच दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, और पुलिस को स्थिति संभालने के लिए दखल देना पड़ा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों को शांत किया। इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि अगर किसी को आपत्ति थी, तो उसे वोटर लिस्ट के दौरान उठाना चाहिए था।
पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर
पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी। पुलिसकर्मी व्हाट्सएप ग्रुप्स पर चल रहे संदेशों पर निगरानी रखते थे, लेकिन कोई ऐसी पोस्ट नहीं मिली जो विवाद या शांति व्यवस्था में विघ्न डाल सकती थी।
वोट डालने को लेकर हंगामा
गांधीनगर के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान के दौरान, बाजार वार्ड 16 के लोगों ने वोट डाला, जिस पर आपत्ति जताई गई। इस पर हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बूथ पर एक पार्षद प्रत्याशी ने राशन कार्ड से वोट डालने की शिकायत भी की।
बाहर जमा लोगों को पुलिस ने हटाया
बनभूलपुरा के मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही भीड़ जमा हो गई थी, जिससे माहौल काफी तंग हो गया था। पुलिस ने बिना काम के जमा लोगों को लाठियों से खदेड़ दिया और उन्हें हटाया।
खताड़ी और गुलरघट्टी में भी भिड़े समर्थक
खताड़ी और गुलरघट्टी में भी मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। खताड़ी क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बूथ बने थे, जहां निर्दलीय प्रत्याशी भुवन पांडे और मो. अकरम के समर्थक भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियों से उन्हें तितर-बितर किया। इसी प्रकार की घटना गुलरघट्टी में भी हुई, जहां अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस ने लाठियां फटकार कर हटा दिया।