सीएम धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत को भेंट किए अपने खेत में उगे धान के चावल

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत से मुलाकात के दौरान उन्हें अपने खेत में उत्पादित धान के चावल भेंट किए। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व सीएम ने स्वयं अपने खेत में हल चलाकर धान की फसल की तैयारी की थी, जिस पर उस समय हरीश रावत ने सियासी तंज भी कसा था।

शुक्रवार को सीएम धामी डिफेंस कॉलोनी स्थित हरीश रावत के आवास पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने अपने खेत में उगे धान से तैयार चावल उन्हें भेंट भी किए। सीएम की इस पहल को राजनीति से ऊपर उठकर आत्मीयता और सौहार्द का संदेश माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह भेंट उत्तराखंड की कृषि परंपरा, किसानों की मेहनत व स्थानीय उत्पादों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राज्य की पहचान खेती व किसान से जुड़ी है और इन मूल्यों को आगे बढ़ाना सभी की जिम्मेदारी है।