मारपीट मामले में नया मोड़, आरोपी की पत्नी ने की पुलिस से शिकायत

मुस्लिम युवकों से मारपीट के मामले में नया मोड़ भी सामने आया है। इस प्रकरण में आरोपी की पत्नी ने शुक्रवार को रुद्रसेना व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायत भी दी। महिला ने आरोप लगाया कि छेड़खानी के विरोध में विवाद हुआ था। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस से मामले में कार्रवाई की भी मांग की।

जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को रुद्रसेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली में पहुंचे। उनके साथ आरोपी की पत्नी भी मौजूद थी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बाजार में दुकान चलाती हैं और उनके पति भी दुकान पर ही रहते हैं।

महिला का आरोप है कि घटना के दिन 2 मुस्लिम युवक उनकी दुकान पर आए और अभद्र इशारे भी करने लगे। आरोप है कि युवकों ने उनका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश भी की। जब उनके पति ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और मारपीट भी शुरू हो गई। महिला ने दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और पूरे प्रकरण की जांच भी की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।