कोटद्वार पहुंचे सीएम धामी, दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का किया उद्घाटन

लैंसडौन वन प्रभाग व जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। फेस्टिवल के उद्घाटन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार स्थित प्रसिद्ध सिद्धबली हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना भी की।

शुक्रवार सुबह ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल सहित कई भाजपा नेताओं व पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धबली मंदिर के दर्शन के लिए भी पहुंचे।

मंदिर दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री लगभग 5 किलोमीटर दूर सनेह में आयोजित बर्ड फेस्टिवल स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस बर्ड फेस्टिवल में देशभर से बड़ी संख्या में बर्ड वॉचिंग के शौकीन और पक्षी प्रेमी भी शामिल हुए हैं। सुबह 7 बजे से ही लैंसडौन वन प्रभाग के विभिन्न बर्ड वॉचिंग ट्रेल्स पर पक्षी प्रेमी दुर्लभ व आकर्षक पक्षियों के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं।