सीएम धामी शनिवार को दिल्ली दौरे पर, उत्तराखंड महोत्सव रोहिणी सीजन-2 में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को दिल्ली जाएंगे। अपने दौरे के दौरान वह उत्तराखंड महोत्सव रोहिणी सीजन-2 में शिरकत भी करेंगे। इस महोत्सव के जरिए उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोककला, लोकसंगीत, हस्तशिल्प व पारंपरिक व्यंजनों को एक ही मंच पर प्रस्तुत भी किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे और उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता भी करेंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम उत्तराखंड निवास में ही रहेगा।