हर्षिल में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
हर्षिल: झाला क्षेत्र के एक होटल में अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण युवक की मौत ही हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतक महेश (25) निवासी हीना, होटल में ही काम करता था। बीती मंगलवार देर रात क्षेत्र में भारी ठंड व बर्फबारी के कारण उसने अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो लिया था। सुबह होटल के अन्य कर्मचारी व यात्री उसे कमरे में न देखकर होटल स्वामी को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो पूरे कमरे में अंगीठी का धुआं ही फैला हुआ था और महेश मृत ही पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामे के बाद जिला अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसका दाह संस्कार भी किया गया।
हर्षिल पुलिस ने कहा कि यह घटना दुर्घटना के रूप में दर्ज की गई है और मामले की जांच भी जारी है।