ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना से जुड़े युवक की संदिग्ध हालात में मौत
देवप्रयाग: डाक बंगला धर्मपुर रोड स्थित एक होटल में ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना से जुड़ी कार्यदायी संस्था के सहायक रसोइए का शव पंखे से लटका मिला और वही मृतक की पहचान 22 वर्षीय गौतम सिंह, निवासी किशनपुर, उत्तरकाशी के रूप में भी हुई है। वह नवयुगा कंपनी द्वारा किराए पर लिए गए इस होटल में सहायक रसोइए के पद पर भी कार्यरत था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में भी ले लिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि बुधवार शाम नवयुगा कंपनी के प्रबंधक सी. श्रीपाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि होटल परिसर स्थित जिम में गौतम सिंह पंखे से लटका हुआ है वही सूचना पर एसएसआई अरुण त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे भी उतारा गया।
पुलिस के अनुसार गौतम पिछले दो वर्षों से कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में अवकाश बिताकर ड्यूटी पर भी लौटा था। परिजनों ने बताया कि गौतम की दादी का हाल ही में निधन हुआ था, जिसके चलते वह 17 दिनों की छुट्टी पर घर को गया था। गुरुवार को उसकी दादी की तेरहवीं का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे एक दिन पहले ही उसने आत्मघाती कदम ही उठा लिया।
मृतक अपने पीछे एक बड़ा भाई व एक बहन छोड़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी से परिजन देवप्रयाग में पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है।