स्वच्छता के नाम पर दीवार पर लिखा अभद्र स्लोगन, नगर निगम ने हटवाया, जांच शुरू
हरिद्वार के कनखल स्थित लाटोवाली क्षेत्र में स्वच्छता के नाम पर दीवार पर भी लिखे गए अभद्र और आपत्तिजनक स्लोगन को लेकर रविवार को विवाद ही खड़ा हो गया। स्लोगन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने भाषा पर सवाल भी उठाए। स्लोगन के नीचे नगर निगम हरिद्वार का नाम लिखे होने से मामला और भी गंभीर हो गया।
फोटो वायरल होने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में भी आया। छुट्टी के दिन भी निगम कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दीवार पर पेंट कर आपत्तिजनक स्लोगन को भी हटाया। नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश भी दिए हैं।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस अभद्र भाषा से निगम का कोई संबंध नहीं है और यह संदेश अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लिखा भी गया था। नगर निगम की टीम आसपास के लोगों से जानकारी में जुटा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली भी जा रही है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि दोषियों की पहचान होने पर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।