चेंबर निर्माण की मांग पर अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद भी कचहरी में आज रहेगा पूर्ण बहिष्कार

देहरादून। अधिवक्ताओं द्वारा नए चेंबर निर्माण की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन लगातार तेज भी होता जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से कहा कि वे एक कमेटी गठित कर अपने सुझाव भी सौंपें, जिन्हें प्रशासन शीघ्र ही सरकार तक भी पहुंचाएगा।

हालांकि इस आश्वासन के बावजूद अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय भी लिया है। देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को मुख्यमंत्री से भी मिला था, जिसके बाद जिलाधिकारी को सभी मांगों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए थे।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि फिलहाल अधिवक्ताओं को पुराने चेंबर से विस्थापित ही नहीं किया जाएगा। साथ ही चेंबर निर्माण, नई भूमि आवंटन व अन्य मुद्दों पर बार से सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि चेंबर निर्माण के लिए आवश्यक भूमि का आवंटन समयबद्ध तरीके से भी किया जाएगा।

बार एसोसिएशन ने बैठक में निर्णय लिया है कि अधिवक्ता जल्द ही एक संघर्ष समिति का गठन भी करेंगे, जो मांगों के समाधान तक आंदोलन का नेतृत्व भी करेगी। मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल फिर से जिलाधिकारी से मुलाकात भी करेगा, जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। तब तक हड़ताल जारी भी रहेगी।

अध्यक्ष कंडवाल ने बताया कि मंगलवार को कचहरी में पूरे दिन कार्य भी बंद रहेंगे। इस दौरान स्टांप बिक्री, रजिस्ट्री प्रक्रिया समेत सभी गतिविधियां भी ठप रहेंगी। अधिवक्ता लगातार अपनी हड़ताल का समय भी बढ़ा रहे हैं—सोमवार को हड़ताल 3:30 बजे तक भी चली।