देवभूमि परिवार योजना स्वागत योग्य कदम, देगी जरूरतमंदों को हक: महेंद्र भट्ट
कल्याणकारी निर्णय में सीएम धामी का एक और ऐतिहासिक कदम
देहरादून — भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू की गई देवभूमि परिवार योजना का स्वागत करते हुए इसे जनहित व सामाजिक कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक पहल भी बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना उत्तराखंड के सभी पात्र गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने में मील का पत्थर भी साबित होगी।
भट्ट ने स्पष्ट किया कि इस योजना का SIR (सिटिजन इनफॉर्मेशन रजिस्टर) से कोई संबंध नहीं है और जो लोग इसे उससे जोड़कर भ्रम फैला रहे हैं, वे वास्तव में “राज्य की डेमोग्राफी बदलने की साजिश के हिमायती” हैं। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य है — हर जरूरतमंद परिवार तक सरकारी सहायता पारदर्शी व सटीक तरीके से पहुंचाना।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान भट्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड के गरीब, वंचित व जरूरतमंद परिवारों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। देवभूमि परिवार योजना इन सभी योजनाओं के सक्षम प्रबंधन व लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने का एक एकीकृत माध्यम बनेगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर परिवार का डेटा एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा, जिससे विभाग यह जान पाएंगे कि किस क्षेत्र में और कौन-सी अतिरिक्त सहायता दी जा सकती है। उन्होंने कहा —
“इससे न केवल गरीबों को उनका अधिकार मिलेगा, बल्कि बाहर से आकर राज्य की योजनाओं का अनुचित लाभ लेने वालों पर भी रोक लगेगी।”
भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पहले जनसंख्या संतुलन व धर्मांतरण रोकने के कानूनों का विरोध करते थे, वही अब इस योजना को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा —
“यह भाजपा की धामी सरकार है, जो राज्यहित से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। जिस तरह यूसीसी, दंगारोधी व नकल कानून को सफलतापूर्वक लागू किया गया, उसी तरह देवभूमि परिवार योजना भी सफलतापूर्वक भी लागू की जाएगी।”