मसूरी क्षेत्र में आपदा प्रभावित कार्यों की समीक्षा बैठक — मंत्री गणेश जोशी ने दिए शीघ्र निपटान के निर्देश

देहरादून – प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा भवन स्थित सभागार कक्ष में एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की, जिसमें उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं, सड़क मार्गों, पैदल मार्गों, पुलिया व अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में जल संस्थान, पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही मसूरी क्षेत्र के क्षेत्र पंचायतों, ग्रामों व वार्डों के जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित कार्यों की जानकारी भी साझा की।

मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा से प्रभावित सभी निर्माण और सुदृढ़ीकरण कार्यों में गति लाई जाए व उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यों के निष्पादन में जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करना भी आवश्यक है।

मंत्री ने कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता से लेने के निर्देश भी दिए। इनमें विशेष रूप से मसूरी पेयजल योजना, जो यमुना नदी में सिल्ट आने से प्रभावित हुई थी, का उल्लेख करते हुए उन्होंने अपर सचिव पेयजल को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

इसी प्रकार पथरियापीठ नीलकंठ विहार सीवर योजना पर जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि इसकी स्वीकृति प्रक्रिया एक माह के भीतर पूर्ण भी की जाए। वहीं चंद्रोटी की आंतरिक सड़कों व अनारवाला-मालसी मार्ग के कार्यों को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इनके टेंडर हो चुके हैं और शीघ्र ही शिलान्यास भी किया जाएगा।

बैठक के अंत में मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए और सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में अपर सचिव पेयजल अपूर्वा, मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान डी.के. सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम मिसा सिन्हा, राजेश कुमार (लोक निर्माण विभाग) सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।