“नशा मुक्त भारत अभियान” के पाँच वर्ष पूर्ण होने पर 18 नवंबर को देशभर में मनाया जाएगा उत्सव
देहरादून – “नशा मुक्त भारत अभियान” के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 18 नवंबर को गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रतिभाग भी करेंगे। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देशभर के सभी राज्यों में ही किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि देहरादून में इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दून विश्वविद्यालय, केदारपुरम में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति शपथ, नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता प्रतियोगिताएं व अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों व कॉलेजों में भी नशा मुक्ति से जुड़ी जनजागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखते हुए “ड्रग्स फ्री भारत” के संकल्प को और भी मजबूत करना है।