हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक घायल
हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया। देवला मल्ला के पास तुषार टेंट हाउस के सामने 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से ही टूट गए।
पुलिस के अनुसार, गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी चंदन बिष्ट (35) व गोविंदग्राम निवासी हरीश बृजवासी (32) बाइक से बाजार से अपने घर को लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे दौलतपुर निवासी पवनेश कुलोरा (25) की बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत भी हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर दूर ही जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व तीनों घायलों को एसटीएच भेजा गया। रास्ते में ही हरीश ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल चंदन व पवनेश को निजी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चंदन बिष्ट की भी मौत हो गई व घायल पवनेश का इलाज भी जारी है।
दोनों मृतक, चंदन व हरीश, काश्तकार थे और अपने परिवार के इकलौते ही पुत्र थे। चंदन के घर में पत्नी दीपा के अलावा 14 व 12 वर्ष की दो बेटियां व 10 वर्षीय बेटा है। हरीश भी विवाहित थे। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में ही कोहराम मच गया। देर रात तक परिजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस में एकत्र होकर रोते-बिलखते रहे।
थाना प्रभारी काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को भी सौंप दिया जाएगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधि अर्जुन बिष्ट ने बताया कि यह हादसा बेहद वीभत्स था। मृतक दोनों ही मिलनसार व मेहनती स्वभाव के थे, जिनकी मौत से पूरे क्षेत्र में ही शोक की लहर है।