
देहरादून में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दून अस्पताल फायरिंग के दो आरोपी घायल, एक फरार
देहरादून: राजधानी में बुधवार देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ का एक मामला सामने आया है। यह मुठभेड़ डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने दून अस्पताल के सामने फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए बैरियर लगाकर घेराबंदी भी की थी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार ही हो गया। दोनों घायल बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी डोईवाला से जौलीग्रांट अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह स्वयं अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा भी लिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस देर रात लालतप्पड़ इलाके में सघन चेकिंग अभियान भी चला रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बदमाशों के गुजरने की सूचना मिली वही जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने चेकिंग पॉइंट पर फायरिंग ही शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसके दौरान दोनों बदमाश घायल भी हो गए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान (25) व शानू (23) के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी हाल ही में दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग में शामिल थे। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कोतवाली नगर में भी दर्ज है।
मौके से पुलिस ने एक स्कूटी, 2 तमंचे, जिंदा कारतूस व खोखे भी बरामद किए हैं। तीसरे फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन व कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है।
मुठभेड़ के बाद देहरादून देहात व शहर दोनों इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।