अस्पताल में नर्स ने लगाया छेड़खानी का आरोप, थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल — पूर्व सैन्य कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। सीएमआई अस्पताल में गुरुवार देर रात एक महिला नर्स ने एक तीमारदार पर छेड़खानी व अभद्र टिप्पणियां करने का गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी खुलकर पिटाई भी कर दी। नर्स द्वारा आरोपी को थप्पड़ मारते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। आरोपी की पहचान पूर्व सैन्य कर्मी रमेश सिंह, निवासी बंजारावाला, देहरादून के रूप में भी हुई है।

रमेश सिंह अपनी सास का इलाज कराने के लिए 13 अक्टूबर से अस्पताल में ही मौजूद था। पुलिस के अनुसार, बीती रात उसने नर्स का पीछा किया व आपत्तिजनक बातें करने लगा। आरोप है कि उसने नर्स से अश्लील व्यवहार करते हुए उसे साथ चलने के लिए भी कहा I

नर्स ने बताया कि आरोपी ने उसे पैसे देने की भी पेशकश की और जब स्थिति बेकाबू हो गई तो नर्स ने स्टाफ को बुलाया व आरोपी की जमकर थप्पड़ों से धुनाई भी कर दी।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपी को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ छेड़खानी व अभद्र आचरण से संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच नालापानी चौकी प्रभारी रीना वर्मा को भी सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी सेना से रिटायर होने के बाद दिल्ली में एक निजी नौकरी करता है। परिवार में पत्नी व दो बेटियां भी हैं।