
हल्द्वानी दौरे में बोले सीएम धामी — “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ”; जमीन घोटालों पर सख्त रुख, चारधाम यात्रा और आपदा राहत पर दिए बड़े बयान
हल्द्वानी में सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्रभारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विचार गोष्ठी में हिस्सा भी लिया, जिसका थीम था “आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी संकल्प”। इस दौरान उन्होंने देशभर में चल रहे “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” अभियान को जनता से जोड़ने की अपील भी की।
जीएसटी में कमी से बढ़ी खरीदारी — “खुद किया मैदानी निरीक्षण”
सीएम धामी ने बताया कि 22 से 29 सितंबर तक उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा भी किया व पाया कि जीएसटी दरों में कमी के बाद खरीदारी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम लोगों को राहत भी मिली है।
उन्होंने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से कहा —
“सरकारी योजनाओं व उपलब्धियों को तेज़ी से जनता तक पहुंचाने में आप सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं।”
लैंड फ्रॉड पर सीएम का कड़ा संदेश
जमीन से जुड़े घोटालों पर बात करते हुए उन्होंने साफ कहा —
“फर्जी भूमि लेनदेन करने वालों की पहचान कर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।”
चारधाम यात्रा पर सफलता का दावा
सीएम धामी ने बताया कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में अब तक 48 लाख से अधिक श्रद्धालु भी पहुंचे हैं, जो पिछले वर्ष से 2 लाख ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए “शीतकालीन यात्रा” की भी तैयारी की जा रही है।
हेली सेवा नीति और आपदा राहत
- केंद्र सरकार के सहयोग से नई हेली सेवा नीति तैयार की गई है, जिसमें सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता भी है।
- मानसून आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से मिले 1200 करोड़ रुपये के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
धौला देवी हादसे पर शोक व्यक्त
अल्मोड़ा के धौला देवी क्षेत्र में सड़क बंद होने से हुई 9 लोगों की मौत पर सीएम धामी ने दुख जताया और बताया कि मंत्रिमंडल बैठक के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग व कुमाऊं कमिश्नर को मौके पर भेजा गया है, ताकि राहत कार्य में तेजी भी लाई जा सके।