नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 28/02/2025 को बसंत विहार निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना बसंत विहार पर लिखित तहरीर दी की उनकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति बहला- फुसलाकर भगा ले गया है, जिस पर अंतर्गत धारा 137 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाबालिक अपहर्ता की सकुशल बरामदगी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गये निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक बसंतविहार द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा नाबालिक की बरामदगी के लिए सोशल मीडिया, सर्विलांस और अन्य माध्यमो से जानकारी प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर नाबालिक अपहर्ता को ग्राम बहरावत अतरौली जिला अलीगढ़ से बरामद कर अभियुक्त मनोज कुमार निवासी ग्राम नमावास बांगर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

नाबालिक युवती से पूछताछ में उसने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गई, जिस पर अभियोग में धारा 65(2)/137 (2) बीएनएस एवं 5(M)/6 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी भी की गई।