नेशनल गेम्स: खेलों का रोमांच शुरू, देहरादून में आज होंगे वुशु और रग्बी सेवन्स समेत कई मुकाबले

उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का उद्घाटन हो चुका है। आज, बुधवार से महाराणा प्रताप खेल परिसर के कंचनजंगा हॉल में वुशु के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही त्रिशूल शूटिंग रेंज में राइफल और पिस्टल शूटिंग, गंगा एथलेटिक्स मैदान में रग्बी सेवन्स, मल्टीपर्पज हॉल और परेड ग्राउंड में बैडमिंटन के मुकाबले भी होंगे।

हरिद्वार के योगस्थली खेल परिसर के रोशनाबाद स्टेडियम में कबड्डी, मल्टीपर्पज हॉल और पुलिस लाइन रोशनाबाद में कलारीपयट्टू (डेमो गेम) के मैच आयोजित किए जाएंगे। रुद्रपुर के शिवालिक हॉल में वॉलीबाल, हल्द्वानी के मानसखंड तरणताल गोलापार में एक्वाटिक्स और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गोलापार में फुटबॉल के मुकाबले खेले जाएंगे।