विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने ध्वजारोहण कर सभी देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के साथ ही विधानसभा के अधिकारी और विधानसभा कर्मी मौजूद रहे।

इस दौरान ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा की 15 अगस्त के दिन हम लोगों को बड़ा गौरव होता है। हम लोग शहीदों को नमन करते हैं, अपने पूर्वजों को और अपने सैनिकों को जिन लोगों की वजह से हमें स्वतंत्रता मिली उनको याद करते हैं।