भारत-चीन सीमा पर बलिदान के बाद जौलीग्रांट में चंद्रमोहन सिंह नेगी को दी  गई अंतिम श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान बलिदान हुए चंद्रमोहन सिंह नेगी का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान दुर्गा चौक, जौलीग्रांट लाया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला और क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

इस दौरान भारत माता की जय और बलिदान के नाम के नारों से पूरा आसमान गुंजायमान रहा। आसपास और दूर दूर से काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए दुर्गा चौक जौलीग्रांट पहुंचे। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए बलिदानी का पार्थिव शरीर आईटीबीपी द्वारा हरिद्वार ले जाया गया।