फेसबुक प्रोफाइल से फोन नंबर लेकर शादीशुदा युवती की दोस्त ने धमकियां देकर किया ब्लैकमेल
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र की युवती के दोस्तों ने उसकी फेसबुक प्रोफाइल से पिता का फोन नंबर ले लिया। इसके बाद उसके अश्लील फोटो ओर वीडियो उन्हें भेज दिए। ब्लैकमेल कर मिलने का दबाव बनाया। नहीं मिलने पर ससुराल वालों को भी भेजने की धमकी दे रहे हैं। तीन महीने पहले ही पीड़िता की शादी हुई है।
युवती ने ताजगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि इंटर की पढ़ाई के दौरान उसकी स्कूल के जयंत, देवेंद्र और सहदेव से दोस्ती थी। इस दौरान उन्होंने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए थे। 31 मई को आरोपियों ने उसकी फेसबुक आईडी से नंबर लेकर उसको अश्लील फोटो भेजे।
इसके बाद मिलने का दबाव बनाने लगे। विरोध पर उसके पिता के फोन पर भी फोटो और वीडियो भेज दिए। इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी अपलोड कर दिए। तीन महीने पहले ही पीड़िता की शादी हुई है। अब आरोपी पति व अन्य ससुराल वालों को फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वाने की धमकी दे रहे हैं। ताजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। फर्जी नामों से बनाई गई फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करा दिए गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।