पुलिस का ऑपरेशन स्माइल, लोगो के मायूस चेहरों पर बिखेर रहा मुस्कान, गुमशुदा महिला व उनकी 02 नाबालिग बेटियों को दून पुलिस ने सकुशल ढूढ़कर किया परिजनों के सुपुर्द
गुमशुदा महिला व उनकी 02 नाबालिग बेटियों को दून पुलिस ने सकुशल ढूढ़कर किया परिजनों के सुपुर्द
दिनांक 1-5-2024 से दिनांक 30-6-2024 तक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है I
कोतवाली विकासनगर में दिनांक 20.4.2021 को वादी निवासी डांडा बस्ती जीवनगढ़, विकास नगर, जिला देहरादून के द्वारा अपनी पत्नी उम्र 31 वर्ष व दो पुत्रियां उम्र 11 वर्ष व 7 वर्ष, के बिना बताए घर से कहीं चले जाने और काफी तलाश करने पर न मिलने के संबंध में तहरीर दी थी , जिस पर थाना विकासनगर में मानव गुमशुदगी क्रमांक 09/ 24 पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त गुमशुदा की तलाश के लिए ऑपरेशन इस्माइल टीम द्वारा जानकारियां एकत्रित की गई और गुमशुदा को संभावित स्थानों पर तलाश किया गया, टीम द्वारा किए गए अथक प्रयास से गुमशुदाओ को सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा महिला ने बताया कि वह घर से बिना बताए अपनी दो बेटियों को साथ लेकर पति से अनबन होने के कारण अंबेडकर नगर, ज्वालापुर हरिद्वार चली गई थी। महिला व बच्चों को वापस पाकर परिजनों द्वारा ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए किया दून पुलिस का धन्यवादI