कोटद्वार पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक I
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में आज सोमवार कोटद्वार यातायात पुलिस टीम द्वारा महर्षि विद्या मन्दिर कोटद्वार में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात के नियमों, संकेतों व यातायात चिन्हों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही छात्र-छात्राओं के बालिग होने तक वाहन न चलाने और मोटर वाहन अधिनियम में नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर होने वाली चालानी व दण्डात्मक कार्यवाई के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। छात्र-छात्राओं को अपने परिजनों व दोस्तों को यातायात नियमों की जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित करते हुये सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर उसकी जान बचाते हुए एक “अच्छे मानव” की भूमिका निभाने के लिये भी प्रेरित किया गया।