80 परिवारों के पुनर्वास की मांग का ज्ञापन भेजा

मसूरी। शिफन कोर्ट के मजदूरों के पुर्नवास और ई-रिक्शा संचालित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मजदूर संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने कहा शिफन कोर्ट के मजदूरों को रोप-वे निर्माण के लिए हटाया गया था।

 

हटाए गए 80 मजदूरों के परिवारों का पुनर्वास नहीं किया गया। मजदूरों के आवास निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने शिलान्यास भी किया गया था, लेकिन आवास निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई आगे नही बढ़ पाई।

 

गौनियाल ने कहा कि रिक्शा चालक मालरोड में ई-रिक्शा का संचालन करना चाहते हैं। उनको अनुमति दी जाए। इस अवसर पर रणजीत चौहान, महामंत्री संजय टम्टा, महावीर कैंतुरा, मोहन सिंह कठैत, खीमानंद नौटियाल, महावीर सिंह पंवार और वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।