देहरादून में डेंगू के 6 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 29 पहुंची
देहरादून जिले में डेंगू संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को जिले में डेंगू के 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 2 मरीजों को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल और 4 मरीजों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
अप्रैल महीने में ही डेंगू के 29 मामले सामने आ चुके हैं। 21 अप्रैल को भी 6 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि हुई थी, जिनमें से एक पुराना डालनवाला क्षेत्र का निवासी है, जबकि अन्य मरीज बाहरी राज्यों से हैं। फिलहाल 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन ही हैं।
रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। विभाग की टीम लगातार निगरानी और बचाव के उपायों पर काम भी कर रही है।
आज होगी महत्वपूर्ण बैठक
सीएमओ डॉ. शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल को जिले के सभी ब्लड बैंक और पैथोलॉजी लैब संचालकों के साथ अहम बैठक भी बुलाई गई है। बैठक में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ब्लड बैंकों में सभी ब्लड ग्रुप्स का पर्याप्त स्टॉक मौजूद रहे, और लैब में डेंगू की जांच सुचारु रूप से होती रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कहीं भी पानी न जमने दें, जिससे डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की रोकथाम भी की जा सके।